पत्रकारों के सबसे बड़े चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का 13 वे वर्ष का सफलता पूर्वक आयोजन डीएवीवी के खेल मैदान में संम्पन हुआ , आयोजन मे शहर की 16 मीडिया संस्थान की टीम शामिल हुई थी वही 16 टीमो के मुक़ाबले मे विजेता प्रभात किरण रही तो उपविजेता एसजेएमसी की टीम रही , टूर्नामेंट के फ़ायनल मे इंदौर पुलीस कमिश्नर राकेश गुप्ता आरएसएस प्रचारक प्रमोद झा, मनसा सरकार गुरुजी , इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी , भारत एक्सप्रेस समूह के सुदेश तिवारी सहित अन्य अतिथियों के हाथो से पुरस्कार वितरित किए गए
आयोजकइंदौर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दीपक कर्दम ने बताया कि आयोजन मे प्रथम पुरस्कार 21 हजार उपविजेता को 11000 व मेन ऑफ द सीरीज को वाशिंग मशीन दी गई