इंदौर में सुना मकान से लेकर धार्मिक स्थल भी असुरक्षित है और इसी के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों को भी चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है जिसमें प्राचीन श्री हनुमान मंदिर के दान पेटी भी चोरों द्वारा चुराकर ले जाया गया पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की है….।
दरअसल पूरा मामला सराफा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा दान पेटी को चोरी करने का है जिसको लेकर बताया जा रहा है कि बीती शाम को पुजारी द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर को सुरक्षित रूप से बंद करने के बाद अपने घर चले गए थे जिसके बाद मंदिर में अज्ञात चोर घुसे और मंदिर के दान पेटी को चुरा कर फरार हो गए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश दान पेटी को ले जाते हुए नजर आए हैं जिसके आधार पर वहीं के रहवासी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके आधार पर पुलिस सीसीटीवी और अन्य सबूत को जताने के बाद चोरों की तलाश में जुटी हुई है