इंदौर की विजयनगर थाने पर पिछले दिनों युवक द्वारा कानपुर के युवक के प्यार में पड़कर स्वयं का ट्रांसजेंडर चेंज करवा कर युवती बनने के बाद भी प्यार में मिले धोखे के बाद पूरा मामले में पुलिस अधिकारियों को शिकायत की है तो वहीं मीडिया से चर्चा के दौरान पीड़िता ने कहा कि यदि उसकी सजा नहीं मिलती है तो वह प्रधानमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग करती है….।
इंदौर में रहने वाले एक युवक की दोस्ती कानपुर के रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी इसके बाद दोनों में नजदीकियां बड़ी और फिर इंदौर का युवक कानपुर में रहने वाले युवक से मुलाकात करने के लिए पहुंचा वहां पर दोनों की काफी दिनों तक दोस्ती चली और उसके बाद इंदौर के युवक ने कानपुर के युवक के प्यार में पढ़ कर स्वयं का ट्रांसजेंडर परिवर्तन कर लिया लेकिन उसके बाद 2 साल के रिलेशनशिप में धोखा खाने के बाद अब युवक से युवती बने बनी पीड़िता पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है उनका कहना है कि 40 से 45 लख रुपए वह अपने शरीर को परिवर्तन करने में लग चुकी है लेकिन उसने प्यार में मुझे धोखा दे दिया और मेरे शरीर का उपयोग किया पुलिस पर पूरा विश्वास है अधिकारियों का कहना है दो दिनों में उसे पकड़ा जाएगा टीम गठित की गई है और कानपुर भेजी गई है यदि उसे नहीं पकड़ा जाता और मुझे न्याय नहीं मिलता है तो मैं प्रधानमंत्री से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाती हूं फिलहाल पूरा मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है तो वहीं विजयनगर थाने पर प्रकरण भी दर्ज किया गया है और आज जनसुनवाई में भी पीड़िता ने अधिकारियों से मुलाकात की है…