इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में फिर एक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जहां पड़ोस में ही रहने वाले एक नाबालिक ने अपनी पड़ोस में ही रहने वाली नाबालिक के साथ छेड़छाड़ की और उसकी बुरी नीयत से हाथ पकड़ पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है
जानकारी के मुताबिक खजराना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक ने अपने माता-पिता को बताया कि पड़ोस में ही रहने वाला उसका दोस्त जिससे वह पूर्व से परिचित है जब वह पेपर देने गई थी उसे दौरान उसने उसका रास्ता रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया और अश्लील कमेंट भी की है जिसके बाद नाबालिक के माता-पिता उसे थाने लेकर पहुंचे और आरोपी नाबालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है वही पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच में पूर्व से ही दोस्ती है लेकिन किसी कारण दोनों की बात बंद हो गई थी वहीं जब नाबालिक पेपर देने के लिए गई थी उसे दौरान नाबालिक आरोपी ने उसका रास्ता रोका और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ा और अश्लील कमेंट भी किया फिलहाल नाबालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने वैधानिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है