इंदौर के समीप हातोद में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक नाबालिग बच्ची और उसके दादा को तेज रफ्तार कार ने कुचल डाला, इस हादसे के बाद मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने कार चालक को गिरफ्त में ले लिया है।
इंदौर शहर और आसपास के सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन चालक यमराज बनकर मासूमों की जान लेने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला हातोद थाना क्षेत्र का है जहां एक तेज रफ्तार कार ड्राइव कर रहे चालक ने एक मासूम बच्ची और उसके दादा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद इस सड़क हादसे में मासूम बच्ची और उसके दादाजी दोनों घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल भिजवाया का परंतु मासूम बच्ची की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई इस घटनाक्रम का एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक को गिरफ्त में लेकर कार को भी जब्त कर लिया है। इस हादसे के बाद हातोद क्षेत्र में भय का वातावरण बन गया है।