इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक छात्रा को युवक द्वारा पीएससी की तैयारी करवाने को लेकर इंदौर लेकर आया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है
एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि एक छात्रा ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह पीएसी की तैयारी करना चाहती थी और उसकी जान पहचान आशीष डामोर नामक युवक से हुई थी जो की रतलाम का रहने वाला है उसे पहचान बढ़कर उसने कहा कि वह उसे पीएससी की तैयारी करवाएगा और झांसा देकर उसे इंदौर ले आया और भंवरकुआं क्षेत्र में एक कमरा लेकर रहने लगा जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया लेकिन आरोपी आशीष द्वारा छात्रा को किसी तरह की पीएससी की तैयारी नहीं करवाई परेशान होकर छात्रा ने पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।