आजाद नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तेज आवाज और पटाखे फोड़ते वाली मॉडिफाई साइलेंसर वाली गाड़ियां जब्त की है । आजाद नगर पुलिस बुधवार रात चलाए विशेष अभियान में 27 बुलेट गाडियां पकड़ी जिनसे गोलियों और पटाखों की आवाज निकल रही थी । फिलहाल पुलिस ने गाडियां जब्त कर इनके पेपर मंगवाए है ।
शहर में इन दिनों तेज आवाज वाली और पटाखे फोड़ते की आवाज निकालने वाली बुलेटो का आतंक छाया हुआ है । जिस पर बुधवार रात आजादनगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 27 ऐसी बुलेट जब्त की है जो मानक स्तर से कही अधिक आवाज वाली थी । इन गाड़ियों के कंपनी सायलेंशर को हटाकर मॉडिफाई साइलेंसर लगाया गया था जिससे निकलने वाली आवाज से लोगो को काफी परेशानी होती है ।