- शादी का झांसा देकर सालों तक दुष्कर्म करता रहा, इंदौर के कनाड़िया थाने में फरमान शेख पर केस दर्ज।
- अप्रैल 2019 में पीड़िता की आरोपित से पहचान हुई थी। इसके बाद शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा।
- जब शादी की बात की तो कहा, मुस्लिम बनना पड़ेगा, बुर्का पहनना पड़ेगा और नमाज भी पढ़नी होगी।
- शनिवार को महिला बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।
इंदौर। शादीशुदा, मगर 10 वर्षों से पति से अलग रह रही महिला से आशीष (हिंदू) बनकर फरमान शेख ने करीबी बढ़ाई और शारीरिक संबंध बना लिए। आरोपित शादी का आश्वासन देकर वर्षों तक दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने उससे शादी को कहा तो उसने शर्त रखी कि इसके लिए उसे मुस्लिम बनना पड़ेगा, बुर्का पहनना पड़ेगा और नमाज भी पढ़नी होगी। आलोक नगर निवासी महिला शनिवार रात बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ कनाड़िया थाने पहुंची और फरमान शेख के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई।
महिला मेट्रिमोनियल साइट चलाने वाली संस्था में नौकरी करती है। पुलिस को उसने बताया कि अप्रैल 2019 में आशीष नामक युवक से परिचय हुआ था। दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी। एक-दूसरे से मिलने-जुलने लगे। एक साल बाद आशीष ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है। पीड़िता के फ्लैट पर आकर उसने संबंध बना लिए।
शादी करने के लिए मुस्लिम बनना पड़ेगा
कुछ समय बाद पता चला कि आशीष के नाम से मिलने वाला युवक मुस्लिम है और उसका असली नाम फरमान शेख है। उसकी शादी भी हो चुकी है। पीड़िता ने शादी करने का वादा याद दिलाया तो वह उस पर मुसलमान बनने का दबाव डालने लगा। इसके बाद पीड़िता हिंदू संगठन के संपर्क में आई और पूरा घटनाक्रम बताया।
आरोपित के पिता और बहन ने धमकाया
पीड़िता ने बताया कि दो फरवरी को फरमान के पिता मुबीन, बहन जेबा ने बातचीत के लिए एबी रोड बुलाकर धमकाया। उसने डायल-100 पर काल किया तो फोन छीनकर फेंक दिया। फरमान तो मां के सामने ही चाकू लेकर फ्लैट में घुसा। उसने कहा कि मैं पत्नी बना लूंगा, मुसलमान में दो-तीन पत्नियां रखते हैं, तुम्हें मुसलमान बनना पड़ेगा।