इंदौर नगर निगम मुख्यालय में नवनिर्मित परिषद भवन का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया, इस मौके पर नगरिया प्रशासन मंत्री, जल संसाधन मंत्री, महापौर सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
दरअसल, अब तक नगर निगम के पास खुद का परिषद हाल ना होने के कारण पिछले लंबे समय से नगर निगम का परिषद सम्मेलन निजी होटल में आयोजित किया जा रहा था, जिसके कारण हर बार नगर निगम को एक बड़ा भुगतान इन परिषद सम्मेलनों के लिए करना पड़ता था, वही नगर निगम मुख्यालय में ही परिषद हॉल बनने का काम कई सालों से जारी है, लेकिन ठेकेदारों की उदासीनता के कारण सालों से या हॉल पूरा नहीं हो पाया था, वही आज पूरी तरह तैयार हो चुके इस परिषद हॉल का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया, इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित विधायक पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि इंदौर दो ज्योतिर्लिंग के बीच है यह भाग्यशाली शहर है, इस सभा ग्रह को बनाने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव जी का अभिनंदन है, इस दौरान मुख्यमंत्री ने निगम की बिल्डिंग के लिए पचास करोड़ रुपयों की राशि स्वीकृत करी।