इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है सूचना के बाद पुलिस ने एक महिला को रंगे हाथ पकड़ लिया है वही एक चोर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है पकड़ी गई महिला आदतन चोर है जिसके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का माल भी बरामद हुआ है
जानकारी देते हुए जांच अधिकारी नवीन पाठक ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि क्षेत्र के किरण अपार्टमेंट में एक मकान का ताला टूटा है सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां पुलिस को देख वहां से एक महिला चोर और एक पुरुष वहां से भागता हुआ नजर आया पीछा कर पुलिस ने महिला को पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बड़ी मात्रा में पर्स पासपोर्ट और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी पुलिस ने बरामद की है जो उसने उक्त मकान से चुराई थी वहीं मौके का फायदा उठाकर मक्खी लाल नामक चोर वहां से भाग निकला फिलहाल पुलिस पकड़ी गई इस महिला चोर से लगातार पूछताछ कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है वहीं अन्य वारदातों के खुलासे होने की संभावना है