
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर का अवार्ड बनने पर बधाई दी।
इंदौर। लगातार सातवीं बार स्वच्छता में देश में नंबर वन बनने पर इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि अन्य शहर भी हमसे सीख रहे हैं और प्रेरणा ले रहे हैं। इससे हमारा काम और मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन मुझे विश्वास है कि हम यह सिलसिला आगे भी बनाएं रखेंगे।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर का अवार्ड बनने पर बधाई दी। उन्होंने निगम सभी कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि इंदौर से देश के अन्य शहर भी सीख रहे हैं और इसी का परिणाम है कि सूरत ने भी देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का अवार्ड प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि मेरे निगम आयुक्त रहते इंदौर में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, कूड़े पहाड़ हटाने, ड्राय सेग्रीगेशन प्लांट लगाने, गीले कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने जैसे स्वच्छता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं जिससे अन्य शहर भी सीख रहे हैं।