इंदौर पुलिस हुई शर्मसार बीते दिनों थाना चंदन नगर में दो आरक्षको ने की थी फरियादी से 14 लाख की लुट , अधिकारियो के पास इलेक्ट्रोनिक साक्ष्य मौजूद रूपये रिकवर करने में जुटे अधिकारी इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के दो आरक्षकों द्वारा जल्द लखपति बनने के लिए 14 लाख की लूट के बाद चंदन नगर पुलिस ने थाने में दोनों आरक्षक खिलाफ लुट का मामला दर्ज किया था । वहीं लूट करने के बाद पुलिस को कुछ इलेक्ट्रॉनिक सक्षम मिले हैं । जिसमें दोनों ही आरक्षक द्वारा अपने दोस्त के खाते में रुपए जमा करने की चैटिंग भी पुलिस को मिल गई है वहीं पुलिस सब 14 लख रुपए की रिकवरी जल्द कर आरोपियों को सख्त सजा देने की बात कह रही है… विओं – 23 सितंबर को इंदौर के जेल रोड पर दुकान चलाने वाले अंकित जैन ने 14 लाख रुपए से भरा हुआ पार्सल अहमदाबाद भेजने के लिए बुक कराया था लेकिन चंदन नगर पुलिस के दोनों पुलिस आरक्षक जवान योगेश सिंह चौहान और दीपक यादव को यह जानकारी लग गई और उन्होंने बस को रोककर ड्राइवर नरेंद्र तिवारी से यह पार्सल छीन लिया था जिसके बाद अंकित जैन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत के बाद दोनों ही आरक्षक पर लूट का मामला दर्ज किया गया था लूट का प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा जहां दोनों ही आरक्षकों का रिमांड लिया गया था लेकिन रिकवरी नहीं होने के कारण कोर्ट में उन्हें पेश कर दो दिन का पुलिस ने और डिमांड लिया है वहीं डीसीपी जोन 4 आरके सिंह के अनुसार दोनों ही आरक्षक अनुकंपा नियुक्ति पर उन्हें यह नौकरी मिली थी और जल्द अमीर बनने के लिए उन्होंने यह शॉर्टकट अपनाया था वहीं पुलिस की माने तो जवानों को किसी व्यक्ति ने मुखबारी दी थी जिसमें कोई ट्रैवल संचालक द्वारा यह जानकारी ली की भी बात सामने आई है वहीं पुलिस द्वारा इस मामले में जल्द 14 लाख की रिकवरी करने के बाद दोनों ही आरक्षकों के खिलाफ मुक्त सबूत मिल जाएंगे इसके बाद इन्हे जेल भेजा जाएगा और दोनों की नौकरियों से भी बर्खास्त किया जा सकता है…