इंदौर में रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता कहा जाएगी न्याय मांगने जहा एक कर पुलिस के अधिकारी स्मार्ट पुलिसिंग की बात करते हुए बेहतर न्याय दिलाने का हवाला देते नही थकते नहीं के कुंमबे के दो पुलिसकर्मियों ने 14 लाख रुपए की हेराफेरी करने में जांच के घेरे में आ गए है जिसे अब आलाधिकारी पूछताछ में जुटे है….।
दरअसल मामला यह है की चंदन नगर थाने पर 25 दिसंबर को अंकित जैन निवासी स्कीम नबर 71 के रहने वाले व्यापारी द्वारा 14 लाख रुपए एक पैकेट बनाकर पंजाब ट्रेवल्स की बस में ड्राइवर को दिए गए थे यह रुपया अहमदाबाद के व्यापारी कन्हैया लाल को देना थे लेकिन जब कन्हैया लाल के पास रुपए नहीं पहुंचे तो पूरे मामले में व्यापारी ने चंदननगर थाने पहुंचकर शिकायत की शिकायत के आधार पर ड्राइवर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया ड्राइवर ने कहा कि जो पार्सल था वह दो पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों की शिनाख्त के लिए कल पुलिस कर्मियों की परेड कराई गई दिन में से दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान हुई जिनके नाम दीपक यादव और योगेश सिंह चौहान है दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने पहले तो रुपए की हेरा फेरी और पार्सल के बारे में मन कर दिया जिसके बाद आल्हा अधिकारियों को निर्देशन में पूरे मामले में दोनों पुलिस कर्मियों को भी आरोपी बनाया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक रुपए बरामद नहीं हुए हैं