
✓आरोपी घटना के समय से ही छिपकर काट रहा था फरारी ।
✓आरोपी है थाना एरोड्रम का लिस्टेड बदमाश जिसके विरुद्ध पंजीबद्ध है विभिन्न धाराओं के पूर्व के 10 अपराध।
इंदौर । शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में फरार आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा लगातार विभिन्न प्रकारणों में फरार एवं इनामी आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड़ की जा रही है।
ऐरोड्रम थाने के मारपीट, लड़ाई झगड़े जैसे अपराध में फरार आरोपी के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अपराध में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही थी । इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी जयंत सिँह रुहेला नि. पटेल नगर एयरपोर्ट के सामने इंदौर जो घटना दिनांक से ही फरार चल रहा हैं, क्षेत्र में घूम रहा है। जिस पर आरोपी जयंत सिँह रुहेला को क्राइम ब्रांच व ऐरोड्रम की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी द्वारा उक्त घटना पर अपराध धारा 323,294,506, 34 भादवि. व बढ़ाने धारा 427 भादवि.का कायम किया गया था। आरोपी पर करीब 10 अपराध पूर्व में भी पंजीबद्ध है आरोपी थाना ऐरोड्रम का लिस्टेड बदमाश है।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक थाना इरोड्रम द्वारा की जा रही है।