आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 22 दिनों बाद मंत्री मंडल का विस्तार किया गया। जिसमें शुजालपुर के पूर्व स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और वर्तमान विधायक इंदरसिंह परमार ने केबिनेट मंत्री के रूप में राजभवन में शपथ ली। मंत्री परमार के शपथ ग्रहण की सूचना मिलते ही शुजालपुर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शहर के मुख्य पुलिस चौकी चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की। गौरतलब है कि तीसरी बार विधायक मंत्री इंदरसिंह परमार भाजपा सरकार के पिछले साढ़े तीन साल के कार्यकाल में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री रहें हैं। और आज उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है।