इंदौर शहर में लगातार दुष्कर्म के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं ऐसा ही एक मामला इंदौर का अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का सामने आया जहां महू में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर युवक द्वारा इंदौर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया जिसके बाद वहीं युवक द्वारा दूसरी शादी कर ली गई युवती को शादी का पता लगने के बाद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है
मामला इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया है एक लड़की ने उस पर आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झांसा दिया और फिर होटल में ले जाकर उसकी आबरू से खिलवाड़ किया अन्नपूर्णा पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम प्रशांत पिता समीर खोड़े निवासी महू है इंदौर की एक लड़की को उसने अपने प्रेम जाल में उलझाया उसे शादी का झांसा दिया करीब दो सप्ताह पहले उसे अन्नपूर्णा क्षेत्र की एक होटल में ले गया जहां उसके साथ रेप किया इसके बाद आरोपी ने लड़की को कह दिया कि उसकी शादी कहीं और होने वाली है, उसने लड़की के साथ मारपीट भी की। पीड़ित लड़की अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है