- जबरन कालोनी (मरीमाता) क्षेत्र में निकिता प्रजापति की उसके लिवइन पार्टनर प्रवीणसिंह धाकड़ ने कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी।
- स्कूटर और युवती का फोन नहीं मिल पाया है।
- संबंध बनाने से इनकार करने पर कर दी थी हत्या।
- इंदौर पुलिस ने आरोपित को भेजा जेल।
इंदौर। युवती की हत्या के आरोपित को रावजी बाजार पुलिस ने शनिवार को कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से खून से सने कपड़े, एटीएम कार्ड जब्त कर लिए। स्कूटर और युवती का फोन नहीं मिल पाया है।
इंदौर में टीआइ आमोदसिंह राठौर के मुताबिक जबरन कालोनी (मरीमाता) क्षेत्र में निकिता प्रजापति की उसके लिवइन पार्टनर प्रवीणसिंह धाकड़ ने कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को गुना से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया तो बताया कि खून से सने कपड़े ग्राम परसोदा (गुना) में ही छुपाए थे।
पुलिस प्रवीण को गुना ले गई और कपड़े व एटीएम कार्ड जब्त कर लिए। टीआइ के मुताबिक इस मामले में प्रवीण के रिश्तेदार रिंकू धाकड़ (कुशवाह नगर) को साक्ष्य मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। रिंकू ने प्रवीण के इशारे पर स्कूटर और मोबाइल गायब किया था।
हत्या के आरोपित रिमांड पर
तेजाजी नगर पुलिस ने 55 वर्षीय गोपाल उर्फ भवानी की हत्या के आरोपित दीपेंद्र मोरे और दुलिया बारेला को रिमांड पर लिया है। आरोपितों ने भवानी की नायता मुंडला क्षेत्र में पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी।