20 साल से जेल में कैद ‘ऑस्ट्रेलिया की सबसे बुरी मां’ के नाम से बदनाम कैथलीन फोल्बिग बेगुनाह साबित हुईं। गुरुवार को न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर किए गए केस को खारिज कर दिया। कैथलीन पर अपने ही 4 नवजातों की हत्या करने का आरोप था।
कैथलीन ने 1989-1999 के बीच केलब, पैट्रिक, सारा और लॉरा की हत्या की थी। सभी बच्चों की उम्र 19 दिन से लेकर 18 महीने के बीच थी। 2003 में कैथलीन को हत्या के मामले में 40 साल की सजा सुनाई गई थी। बाद में सजा कम करके 30 साल कर दी गई।
20 साल जेल में कैद रहने के बाद जून 2023 में उन्हें बेगुनाह साबित किया गया और रिहा कर दिया गया। आज कोर्ट ने उनके खिलाफ सभी केस खारिज कर दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि कैथलीन फोल्बिग को सजा दिलवाने में इस्तेमाल किए गए सबूत विश्वसनीय नहीं थे।
गला घोंटकर मारने के आरोप थे
कैथलीन पर बच्चों का गला घोंटकर उन्हें जान से मारने के आरोप थे। जो सबूत कोर्ट में पेश किए गए थे उनमें एक डायरी थी। इसके आधार पर कैथलीन को मानसिक रूप से अस्थिर बताया गया था। हालांकि, किसी मनोवैज्ञानिक या मनोचिकित्सक ने इस डायरी की जांच नहीं की थी। इस डायरी में क्या लिखा था इसकी जानकारी मीडिया के पास नहीं है।
बच्चों की नैचुरल डेथ हुई
इस साल के शुरुआत में हुई सुनवाई में बताया गया की चारों बच्चों की नैचुरल डेथ हुई। उन्हें मारा नहीं गया था। जांच की साइंटिफिक फाइंडिंग्स से पता चला कि दुर्लभ जीन म्यूटेशन के कारण बच्चों की मौत हुई। यह फैक्ट 20 साल पहले अनदेखा किया गया था।
‘मैंने बच्चों को नहीं मारा’
56 साल की कैथलीन ने अपने खिलाफ दायर केस खारिज होने के बाद कहा- मैं फैसले से खुश हूं। हालांकि मेरे बेगुनाह होने के सबूतों को सालों तक अनदेखा और खारिज किया गया। मैं कहती रही की मैंने बच्चों को नहीं मारा, लेकिन सिस्टम ने यह नहीं माना। सिस्टम ने अपनी कमियों को ढांकते हुए मुझे दोषी ठहराना पसंद किया। मैं कह रही थी कि कभी-कभी बच्चों की मौत अचानक हो सकती है। बच्चों की भी नेचुरल डेथ होती है, लेकिन मुझे पागल साबित करने की कोशिश की गई। यह जानकर खुशी हो रही है कि एडवांस साइंस मेरी बेगुनाही साबित कर पाया। साइंस से ही पता चला कि कि मेरे बच्चों की मौत कैसे हुई।
केस खारिज होने के बाद कैथलीन के वकील उन्हें मुआवजा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।