
इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के खुदकुशी करने के मामले में उसके प्रेमी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, पल्लवी पुत्री मोहन ने 11 अगस्त को खुदकुशी की थी। मृतका आरोपित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपित शादीशुदा था, लेकिन यह बात उसने युवती से छुपा रखी थी। जब बात सामने आई तो युवती ने विरोध किया। आरोपित ने उसके साथ मारपीट कर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। इस कारण परेशान होकर उसने फांसी लगा ली।