इंदौर | बाइक से जा रहे दो दोस्तों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी हो गया। लसूड़िया पुलिस के अनुसार देवास नाका के पास ट्रक की चपेट में आने से कमल पिता ओंकार प्रसाद (46) को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान शनिवार देर रात कमल की मौत हो गई, उसके घायल दोस्त का उपचार जारी है।
उधर , तेजाजी नगर पुलिस को अजितसिंह छाबड़ा ने बताया कि वे गंगा गार्डन लिम्बोदी के पास से जा रहे थे। तभी अज्ञात लोडिंग वाहन ने टक्कर मार घायल कर दिया। वहीं, पंचशील नगर के पास ब्रजेश शाक्य और 1 साल की बालिका को कार ने टक्कर मार घायल कर दिया। कार जब्त कर ली गई है।