मध्य प्रदेश के साथ सभी राज्यों में डंके की चोट पर कांग्रेस की सरकार बन रही है। कुछ मीडिया घरानों के साथ मिलकर एग्जिट पोल को भाजपा के पक्ष में दिखाया है जिससे कि अधिकारी वर्ग को डराया धमकाया जा सके कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज यह बात कही।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए तो वहीं अब मतगणना की तारीख भी आ चुकी है यानी की 3 दिसंबर को प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के साथ ही इंदौर के नौ विधानसभा क्षेत्र के लिए भी मतगणना होने को है। मतगणना के ठीक पहले आने वाले एग्जिट पोल को लेकर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है। सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया के घरानों के साथ मिलकर भाजपा के पक्ष में एग्जिट पोल दिखाया जा रहा है, ताकि मतगणना करने वाले अधिकारियों पर दबाव और भाजपा का महिमा मंडल हो सके लेकिन डंके की चोट पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इस दौरान एग्जिट पोल करने वाली कुछ एजेंसियों के नाम भी गिनवाई और कहा कि इन एग्जिट पोल एजेंसियों के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बन रही है और निश्चित तौर पर कांग्रेस की सरकार बन जाएगी।