इंदौर। बायपास पर अवैध वसूली के लिए यात्री बस में तोड़फोड़ कर दी। बस में सवारियां बैठी थीं। कई यात्री कांच लगने से घायल होते बचे। लसूड़िया थाने की पुलिस ने उज्जैन रोड इटावा (देवास) निवासी शाहरुख की शिकायत पर अजयसिंह पंवार निवासी नंदानगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपित ने सोमवार को डीपीएस स्कूल के पास बस (एमपी 41जेडसी 3344) को रोका और रुपये (एंट्री) मांगे। उसने पत्थर मारकर बस के कांच फोड़ डाले।