शहर में दिनांक 05.08.2023 को रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वो के द्वारा शहर की फिजा खराब करने की नियत से एक वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल पर ज्वलनशिल पदार्थ फेंकने वाली बाईंक सवार गैंग क्राईम ब्रांच व मल्हारगंज पुलिस के हत्थे चढ़ी।
इंदौर शहर में नशेड़ियों द्वारा वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर शहर की फिजा खराब करने की कोशिश अज्ञात गैंग द्वारा की गई, उक्त गैंग की धरपकड़ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशो के अनुसार क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मैदानी स्तर पर मुखबिर तंत्र से जानकारी ली जाकर एवं इंदौर शहर के सभी घटनास्थल के अलग-अलग समय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं आरोपिगण (1). जीतू खेतकर पिता संजय खेतकर उम्र 22 साल निवासी 27 हरसिद्धि मेन रोड थाना रावजी बाजार इंदौर,(2).नयन पिता नितिन जाधम उम्र 22 साल निवासी 19 नकारची बाखल बर्तन बाजार थाना सराफा इंदौर को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा।
आरोपियों द्वारा पूछताछ में वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकना बताया गया एवं अन्य साथीगण की जानकारी दी गई, उक्त आधार पर घटना कारित करने वाले सभी आरोपीगण जिसमें महिला भी थी को मल्हारगंज थाने पर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपीगण से घटना के संबंध में थाना मल्हारगंज पर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।