सखी सहेली महिला मंडल ग्रुप बीते 6 सालों से विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजन करता रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को पुरस्कृत लगे रेस्टोरेंट में ग्रुप की महिलाओं ने सावन की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया,,
, समूह की प्रचार प्रमुख प्रीति गिरी ने बताया कि श्रीमती शीला खंडेलवाल और श्रीमती अंजलि गुप्ता द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं को बिंदी लगाकर दुपट्टा उड़ाए गए,,, आयोजन में ड्रेस कोड ग्रीन और रेड रखा गया था,,