इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर पर एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक दो अज्ञात लोग उसे कार से फेंक कर गए थे पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के सुपर कॉरिडोर का है जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपर कॉरिडोर के सर्विस रोड के किनारे 45 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आसपास के लोगों से बात की तो जिसमें यह जानकारी सामने आई थी दो अज्ञात लोग कार से आए थे और उसे फेंक कर गए हैं फिलहाल पुलिस ने भी हत्या की आशंका जाहिर की है कि उसके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है मृतक की शिनाख्त घनश्याम निवासी बाणगंगा के रूप में हुई है फिलहाल परिजन के बयान और पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि घनश्याम की मौत कैसे हुई है फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी है