
छोटी ग्वालटोली थाना स्थित होटल मंगलम में इत्र कारोबारी का शव संदिग्ध हालत में रविवार रात में मिला। कारोबारी ने आत्महत्या की या फिर अन्य कारणों से उसकी मौत हुई है, यह पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम पशुपतिनाथ पुत्र गोकुलेश्वर निवासी कन्नौद है। वे काम के सिलसिले में इंदौर आए थे। बताया जा रहा है कि तीन दिनों से पशुपतिनाथ होटल में रुके हुए थे। होटम का कर्मचारी पशुपतिनाथ के रूम का दरवाजा खटखटा रहा था, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर दरवाजे का ताला तोड़ा तो पलंग पर शव पड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण सामने आ सकता है।