पोस्टमाॅर्टम में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले और मारपीट से उसकी मौत होना पता चला
सरकारी स्कूल के पास बाइक चोर की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 5 आरोपी अभी फरार हैं। मृतक के खिलाफ भी हत्या, मारपीट और वाहन चोरी जैसे डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज होना पता चला है। बाणगंगा पुलिस को रविवार को बाणगंगा शासकीय स्कूल के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी।
पोस्टमाॅर्टम में उसके शरीर पर चोट के निशान मिले और मारपीट से उसकी मौत होना पता चला। उसके मोबाइल से उसकी पहचान वकील पिता बाबूलाल रावत निवासी ग्राम नयागांव (शिवपुरी) के रूप में हुई। जांच में पता चला मृतक के खिलाफ थाना बैराड़ (शिवपुरी) में हत्या सहित 6 अपराध दर्ज हैं। वहीं इंदौर के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के करीब 13 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोर की मौत के मामले में आरोपी विष्णु पिता पूनमचंद जायसवाल निवासी 3/2 बाणगंगा को गिरफ्तार किया।