एरोड्रम पुलिस ने क्षेत्र में तलवार लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया इसके पास एक तलवार भी बरामद हुई है पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।
मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आरोपी तलवार लेकर गरीब नवाज कॉलोनी के पीछे मैदान में घूम रहा है जो किसी वारदात को अंजाम देने वाला है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी में उसके पास से एक धारदार तलवार मिली पकड़े गए आरोपी का नाम नूर मोहम्मद है जिस पर पूर्व में कई मामले दर्ज हैं फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।