
एयरपोर्ट रोड स्थित एमपी पब्लिक स्कूल का मामला, पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों के खिलाफ दर्ज किया केस।
स्कूली छात्रों के झगड़े में शुक्रवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और डंडे चलना शुरू हो गए। मारपीट में चार लोगों को चोट आई है। पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों पर केस दर्ज किया है।
मामला एयरपोर्ट रोड स्थित एमपी पब्लिक स्कूल का है। तीन दिन पूर्व नौवीं में पढ़ने वाले छात्र का सहपाठी से झगड़ा हो गया था। छात्र ने यह बात 12वीं के छात्र तो बताई तो उसने नौवीं के छात्र की पिटाई कर दी। शनिवार को छात्र के पिता और चाचा स्कूल पहुंचे और 12वीं के छात्र को चांटा मार दिया। थोड़ी देर में दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और कहा कि सबके सामने माफी मांगनी पड़ेगी। विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। छात्र के पिता के सिर में गंभीर चोट आई है।