इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में फिर एक चोरी की वारदात सामने आई है जहां चोरों द्वारा घर की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है यहां के रहने वाले फरियादी राकेश नायक थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि देर रात कोई अज्ञात बदमाशों द्वारा धरती खिड़की तोड़कर घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक चोर दिखाई दे रहा है जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।