शहर में आए दिन लूटपाट वाहन चोरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है बदमाश घटना से पहले एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों से लूटे गए 11 मोबाइल फोन और 5 दोपहिया वाहन बरामद की है।
दरअसल पलासिया थाना पुलिस क्षेत्र में हो रही लगातार मोबाइल लूट और वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी थी तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ हथियारबंद बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है जानकारी के बाद पुलिस ने सुनसान इलाके में खड़े हथियारबंद बदमाशों को धर दबोचा पूछताछ में पता चला कि पास नहीं बने एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं पकड़ कर थाने पर लाकर पूछताछ करने पर एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ जहां शहर में मोबाइल लूट और वाहन चोरी करने वाले गिरोह से कुल 11 मोबाइल फोन और 5 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं आरोपी धर्मेंद्र कुशवाह फैजल खान गोलू उर्फ सूरज मोहम्मद अरशद सलमान उर्फ चांद खान नशे के लिए वाहन चोरी और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे आरोपी दो पहिया वाहन को स्क्रैप में कबाडीयो को भेज दिया करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से आने और की वारदातों के मामले में पूछताछ कर रही है।