ग्वालियर। 23.08.2022। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर जिले में ‘‘सायबर काईम अवेयरनेस’’ प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसी प्रोग्राम के तहत आज दिनांक को ग्वालियर पुलिस द्वारा ‘‘आईआईटीटीएम’’ में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। आईआईटीटीएम ग्वालियर में आयोजित सेमीनार में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा आईआईटीटीएम संस्थान की तरफ से निदेशक प्रो0 डॉ0 आलोक शर्मा, डॉ0 सौरभ दीक्षित एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ0 चन्द्रशेखर बरूआ, के साथ संस्थान के सभी शिक्षकगण व संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
आईआईटीटीएम ग्वालियर में आयोजित सेमीनार के प्रारंभ में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध श्री राजेश डण्डोतिया द्वारा सेमीनार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टॉफ को सायबर अपराधों से जुड़ी विभिन्न केस स्टडीज के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होने वर्तमान समय में पुलिस के समक्ष आने वाली सायबर क्राईम संबंधी शिकायतों से साझा किया। उनके द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को सेक्सट्रॉर्सन एवं बिजली के बिल के माध्यम से किये जाने वाले फ्रॉड की विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। उन्होने अपने व्याख्यान के दौरान कहा कि हम सभी को स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय विशेष सावधानियां बरतनी चाहिये। हाल ही में सायबर अपराधियों द्वारा अपराध के नए तरीके इजाद किये गये है जिनमें वह लोगों को बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन करने के लिये लिंक भेजते है और लिंक के जरिये आपके मोबाइल का एक्सेस लेकर आपके खाते को खाली कर देते है। इसलिये हमको हमेशा इस प्रकार के मैसेज से सचेत रहना चाहिये साथ ही अपने परिवारजनों को भी इन सभी बातों से अवगत कराना चाहिये, ताकि आप स्वंय व अपने परिवारजनों को सायबर अपराध का शिकार होने से बचा सके। इसक साथ ही उनको कहे कि वह अपने मोबाइल फोन का उपयोग बेहद सावधानीपूर्वक करें एवं अपनी निजी जानकारी किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। आपकी सर्तकता ही आपका बचाव है। उनके द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को वर्तमान परिवेश में तकनीकी के इस्तेमाल से हो रहे अपराधों की जानकारी भी दी गई। एएसपी क्राईम द्वारा सभी प्रतिभागियों को ग्वालियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ की जानकारी देते हुए सभी को सड़क पर वाहन चलाते हुए यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन किये जाने की समझाइश भी दी गई।
इस सेमीनार में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर-पूर्व/अपराध के साथ प्रभारी सायबर सेल उनि0 रजनी सिंह रघुवंशी, आर0 जैनेन्द्र गुर्जर भी उपस्थित रहे।