इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम उस्ताद मार्ग की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में शुक्रवार रात पुलिस ने एक फ्लैट पर छापामार कार्यवाही करते हुए छात्र छात्राओं को नशा खोरी करते हुए पकड़ा पुलिस ने मकान मालिक सहित हुक्का बार संचालित करने वाले पांच आरोपीयो पकड़कर कार्यवाही की है
दरसअल इंदौर की भवरकुआ पुलिस को रहवासियों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी की भोलाराम उस्ताद मार्ग की ब्रह्मपुरी रहवासी कॉलोनी के एक फ्लैट में हुक्काबार संचालित किया जा रहा है और साथ ही नशेड़ियों का जमावड़ा भी लगा रहता है जिस पर भवरकुआ पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से नशे का सामान सहित हुक्का बार संचालित करने वाले सबुर अली , अब्बास महू वाला सहित मकान मालिक कमल कुमावत सहित हुक्के में फ्लेवर्ड सप्लाय करने वाला मंजीत को भी गिरफ्तार किया है वही भवरकुआ थाना क्षेत्र के छात्र छात्राओं को नशे की लत लगाने वाले पांचों आरोपियो पर पुलिस ने तंम्बाकु अधिनियम और आईपीसी 336 के तहत मामला दर्ज किया गया है