खुड़ेल थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान नाले में बहे मेडिकल छात्र का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया।
मृतक छात्र का नाम शुभेंदु है दरअसल छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था 2 दिन पहले लापता होने पर परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाने पर दर्ज कराई थी। हालांकि शुभेंदु का शव एक नाले की रपट से आधा किलोमीटर दूर मिला। खुडैल थाना पुलिस के अनुसार शुभेंदु इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का छात्र था और खुड़ेल में किराए से रहता था 13 जुलाई को दोस्त के साथ पार्टी मनाने गया था उस दौरान तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान रपट पार करते समय तेज बहाव में बाइक सहित बह गया, 2 दिन तक किसी को भी पता नहीं चला कि वह बह गया है परिजनों की शिकायत के बाद खुड़ेल पुलिस थाना पुलिस ने खोजबीन की तब घटना का पता चला। फिलहाल खुड़ेल पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।