
कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही के साथ वाहन चलाने वाले वाहन चालक या फिर ऐसे वाहन चालक जो कमर्शियल गाड़ी का पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तरह उपयोग कर रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा इंदौर के मानपुर क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। अपर कलेक्टर श्री पवन जैन ने बताया कि मानपुर क्षेत्र में तीन पहिया लोडिंग वाहन चालक (एम.पी. 09 एल.पी. 4520) सवारी बैठाकर तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाता पाया गया। वाहन चालक द्वारा दिखाई गई लापरवाही के कारण लोडिंग वाहन में बैठे सात यात्री वाहन के अनियंत्रित होने पर घायल हुए तथा एक यात्री की मृत्यु भी हो गई। जिला प्रशासन द्वारा वाहन में सवार घायलों को सरकारी अस्पताल मानपुर में इलाज हेतु भेजा गया है। लापरवाही पूर्वक अपने वाहन में अनाधिकृत रूप से सवारी बैठाकर वाहन का संचालन करने तथा नियमों का उल्लंघन करने हेतु वाहन चालक के विरुद्ध मानपुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि आगे भी जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वर्षा के समय में वे सभी सुरक्षात्मक रूप से वाहन चलाएं एवं ट्रांसपोर्ट नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें।