विजयनगर पुलिस ने एक बदमाश की निशानदेही पर उसे साथी को पकड़कर इनके कब्जे से 15 ग्राम ब्राउन शुगर पाउडर चोरी के 11 मोबाईल ओर 2 मोटर सायकल जब्त की है । दोनो बदमाश लिस्टेट है और पूर्व में भी कई मामले इन दोनों पर दर्ज है ।
विजयनगर पुलिस ने राहुल वर्मा नाम के बदमाश को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था । जब इससे पूछताछ हुई तो इसने एक अन्य साथी मन्नू लाल वर्मा के साथ मोबाईल ओर मोटर सायकल चुराने की बात भी काबुली । जिसके बाद पुलिस ने मन्नूलाल को भी हिरासत में लिया तो 11 मोबाईल ओर दो चोरी की मोटर सायकल भी मिली ।