हीरा नगर थाना क्षेत्र में हुए अनिल दिक्षित हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी शानू सागर द्वारा अब लोगों को वीडियो कॉल कर धमकी दे रहा है फरियादी ने थाने पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दिक्षित नामक बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी घटना का मुख्य आरोपी दुर्लभ कश्यप की गैंग से जुड़ा शानू सागर है इसके द्वारा म्रतक अनिल दिक्षित से जुड़े युवक जो कि पूरे घटनाक्रम का मुख्य गवाह है जानी यादव की मां के फोन पर वीडियो कॉल कर धमकाया गया कि तुम्हारे बेटे द्वारा पूरे प्रकरण में उसके मामा का नाम झूठा लिखवाया गया है पूरे मामले की शिकायत ज्ञानी यादव के पिता ने थाने पहुंचकर कराई गई है फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।