इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसमें क्षेत्र के छह युवको ने युवती को बहला-फुसलाकर बुला कर पुराने कब्रिस्तान के पास ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था पूरी घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है दो आरोपी फरार हैं।
मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है क्षेत्र की रहने वाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी थी क्षेत्र के ही रहने वाले युवकों द्वारा उसे बहला-फुसलाकर उसे पुराने कब्रिस्तान के पास बुलवाया जहां उसके साथ है छ युवकों द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही दो आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है ।