इंदौर में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जो लगातार बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं ऐसा ही मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र में सामने आया जहां चोरों द्वारा तूने घर को निशाना बनाकर हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया।
मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है क्षेत्र की रहने वाली महिला फरियादी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि जब वह खरगोन गई थी उसी दौरान कोई अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर में रखा मोबाइल सोने के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया फ़रियादीया द द्वारा आज थाने पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।