नगर निगम चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा। ईवीएम में बंद मतों की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। स्टेडियम में मतगणना स्थल पर सिर्फ अधिकृत पास धारियों को ही प्रवेश मिलेगा मोबाइल और कैमरे से अलावा अवांछनीय सामग्री ले जाना प्रतिबंधित होगा।
मतगणना के लिए रविवार सुबह 7 बजे स्ट्रांग रूम खोला जाएगा, 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ होगी सुबह 9 बजे डाक मतपत्र की गिनती होगी जबकि 9:30 बजे से ईवीएम मशीन में बंद मतों की गिनती प्रारंभ की जाएगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है, स्टेडियम परिसर में पूरी तरह से बैरिकेडिंग की जाएगी गणना करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को मैदान की ओर से प्रवेश दिया जाएगा जबकि राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं को मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। अपर कलेक्टर व निर्वाचन नोडल अधिकारी डॉ अभय बेडेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना स्थल पर कैमरे, मोबाइल, इलेक्ट्रिक गैजेट के अलावा अवांछनीय सामग्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। प्रवेश द्वार पर चेकिंग के बाद ही अभीकर्ताओं को प्रवेश दिया जाएगा।
डॉ अभय बेडेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना परिसर में मीडिया कर्मियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी लेकिन वह एक निश्चित स्थान के आगे मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।