17 जुलाई को होने वाली मतगणना के पूर्व जिला निर्वाचन ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व उम्मीदवारों को मतगणना स्थल का दौरा कराया। मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी देने के उद्देश्य कराए गए इस दौरे में काउंटिंग टेबल से कैमरे हटाने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है, जबकि निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को कैमरे हटाने के निर्देश जारी किए है।
प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व इंदौर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मतगणना स्थल का दौरा कराने की मांग की थी। इसी के तहत शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों को नेहरू स्टेडियम स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान निर्वाचन नोडल अधिकारी डॉ अभय बेडेकर ने मतगणना स्थल पर की गई सभी व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मतगणना स्थल पर मोबाइल, तंबाकू पदार्थ व माचिस सहित अन्य सामग्री प्रति प्रतिबंधित रहेगी इस बात की भी जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व उम्मीदवारों को दी गई पार्टियों के काउंटिंग एजेंट को कहां से प्रवेश मिलेगा कहां बैठेंगे इस बात की भी जानकारी निरीक्षण के दौरान दी गई। जब जिला निर्वाचन के अधिकारियों ने आयोग के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे हटाने के जानकारी दी गई तो कुछ उम्मीदवारों वह कांग्रेस से महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने इस बात पर आपत्ति दर्ज कराई। संजय शुक्ला के अनुसार भाजपा में हार की बौखलाहट है जिसके चलते आयोग के साथ मिलकर उन्होंने लगे हुए सेटअप को हटा दिया है।