थाना क्षेत्र का रहने वाला 5 वर्षीय बच्चा घर से लापता हो गया परिजन ने काफी खोजा नहीं मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस की शरण ली पुलिस ने कुछ ही घंटों की मेहनत के बाद बच्चे को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया वहीं पुलिस को धन्यवाद भी दिया।
दरअसल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बाल संबंधी अपराध तोरण प्रकरण दर्ज कर उन्हें संज्ञान में लेने के लिए आदेशित किया गया है वही गुरुवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र का पुलिस ने 3 घंटे की सतत मेहनत जिसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले वहीं बस स्टैंड के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले पुलिस को सफलता तब मिली जब बच्चा एक मंदिर में बैठा हुआ पुलिस को मिला पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए बच्चे को थाने लाया गया और उसके माता-पिता को सूचना दी गई अपने बच्चे को सामने पाकर माता पिता की आंखों से खुशी के आंसू झलक पड़े और पुलिस को भी धन्यवाद दिया।