1 माह पूर्व इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में हुई कार लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी मामले के खुलासे होने की संभावना है।
दरअसल 1 माह पूर्व इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में एक कार लूट की वारदात सामने आई थी जिसमें दो युवकों द्वारा कार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था तब से ही पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी वही मुखबिर की सूचना के आधार पर आज पुलिस द्वारा कार लूट करने वाले दो आरोपी तन्मय ठाकुर और दिलीप राजपूत को पुलिस ने चोरी की पल्सर बाइक सहित गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनके द्वारा ही कार लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसे वह मोहन बड़ोदिया ले गए थे जहां कार का एक्सीडेंट होने के बाद उसे छोड़कर भाग गए थे इन आरोपियों द्वारा मक्सी में भी एक पल्सर बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दिया था और उसी के साथ पुलिस द्वारा आज इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया फिलहाल आरोपियों का रिमांड लेकर पुलिस पूछताछ करेगी जिसमें और भी मामले के खुलासे होने की संभावना है।