इंदौर परदेशी पूरा पुलिस ने ऐसे शातिर जिला बदर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने के लिए सुगनीदेवी ग्राउंड पर खड़ा था पूछताछ में आरोपी ने दो चोरियों की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
दरअसल परदेशीपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के सुगनी देवी ग्राउंड पर जिला बदर आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा है तत्काल पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी को जरा बंदी कर पकड़ा गया आरोपी का नाम कुणाल है जिस पर कई अपराध दर्ज है जिसे लेकर उस पर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने क्षेत्र में ही दो चोरी की घटना को भी अंजाम देना स्वीकार किया है वहीं आरोपी की तलाशी में एक चाकू भी बरामद किया गया है फिलहाल आरोपी कुणाल से चोरी का माल बरामद किया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है इसमें और भी मामले के खुलासे होने की संभावना है।