एंकर कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने 18 से 59 वर्ष की उम्र के लोगों को मुफ्त सतर्कता डोज लगाने का निर्णय लिया है। देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक मुफ्त सतर्कता डोज अभियान चलाया जाएगा। इंदौर में करीब 26 लाख हितग्राही सतर्कता डोज के लिए पात्र है।
सरकार द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर के अलावा 60 वर्ष से अधिक की उम्र वालो को ही मुफ्त सतर्कता डोज लगाई जा रही थी। लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन की सतर्कता डोज मुफ्त लगाई जाएगी। यह सुविधा केवल सरकारी टीका केंद्रों पर ही मिलेगी। अगर कोई निजी अस्पतालों या डिस्पेंसरी में सतर्कता डोज लगवाता है तो पहले की तरह उसे उसका मूल्य चुकाना होगा। पिछले हफ्ते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद सतर्कता डोज लेने की समय सीमा को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था। सरकार के इस निर्णय के तहत अब इंदौर जिले में भी 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग वाले हितग्राहियों को मुफ्त में सतर्कता डोज लगाई जाएगी।
जानकारी के अनुसार इंदौर में 28 लाख से अधिक लोग सतर्कता डोज के लिए ड्यू हुए हैं इनमें से करीब दो लाख हितग्राहियों ने सतर्कता डोज लगवाई है अभी भी 26 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का तीसरा डोज लगाया जाना है। देश में 25 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज दो माह में एक्सपायर हो जाएंगे ऐसे में केंद्र सरकार को मुफ्त में सतर्कता डोज लगाने का निर्णय लेना पड़ा है।