17 जुलाई को होने वाली मतगणना की तैयारियां अंतिम दौर में है, गुरुवार को जिला निर्वाचन व जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिली उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रविवार को 8 अलग अलग हॉल में 97 टेबलों पर मतों की गिनती होगी। बारिश को देखते मतगणना के लिए विशेष इंतजाम किए गए है।
नगर सरकार के गठन के लिए पहले चरण के तहत हुए मतदान में प्राप्त मतों की गणना 17 जुलाई को होनी है। मतगणना के लिए नेहरू स्टेडियम में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। प्रत्येक गणना हॉल में गणना एजेंट व अधिकारियों के बीच प्रत्येक हॉल में जाली लगा दी गई है। गुरुवार को जिला निर्वाचन कलेक्टर मनीष सिंह ने नेहरू स्टेडियम पहुंचकर मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर मनीष सिंह ने पहले मतगणना तैयारियों की व्यवस्था नक्शे पर समझी उसके बाद प्रत्येक हॉल में जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 वार्ड ऐसे हैं जहां 2 – 2 टेबल लगाने की आवश्यकता है, 6 हॉल में ईवीएम के मतों की गिनती होगी जबकि 2 हॉल की 6 टेबलों पर डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी।
इस बार महापौर पद के 19 प्रत्याशियों होने से जिला निर्वाचन शाखा को मतगणना स्थल पर काउंटिंग एजेंट को बिठाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस समस्या का निराकरण निकालते हुए काउंटिंग स्थल के बाहर वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है जिसमें 97 टेबल पर लगे कैमरे का आउटपुट 97 म अलग-अलग स्क्रीन पर दिखाई देगा।
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों द्वारा निकाले जाने वाले विजय जुलूस को लेकर भी पुलिस व जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं विवाद की स्थिति होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी कलेक्टर ने दी है।