इंदौर में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में सामने आया जहां 12वीं क्लास के छात्रों को ऑटो ने टक्कर मार दी इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया है।
मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने वाला 12वीं का छात्र मुकेश जमरा साइकिल से जा रहा था उसी दौरान नेमावर रोड पर ऑटो ने टक्कर मार दी जिसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचा जहां आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।