इंदौर क्राइम ब्रांच और राजेंद्र नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बनाते हुए, शातिर वाहन चारों की गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है पकड़े गए बदमाशो से पुलिस ने 06 धारदार चाकू, 01 पेचकस, 01 लोहे की टामी, 01 प्लायर एवं 10 चोरी के दोपहिया वाहन जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है
दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम मंडी के पास कचरा संयंत्र के पीछे सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल पर कुछ लोग हथियार के साथ डकैती डालने की नियत से खड़े हुए हैं । जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना राजेंद्र नगर की टीम नें संयुक्त कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर 6 आरोपीयो को पकड़ कर पूछताछ की तो आरोपीयो ने अपना नाम पवन , अर्जुन ,प्रथम , जीत उर्फ जीतु , दीपक उर्फ गोटू और दीपक होना बताया आरोपीयो की तलाशी लेने पर 06 धारदार चाकू, 01 पेचकस, 01 लोहे की टामी, 01 प्लायर एवं 10 चोरी के दोपहिया वाहन जिसकी कीमत 7 लाख रुपए होना पाया गया । वही पकड़े गए आरोपीयो ने पूछताछ में बताया कि उज्जैन और अन्य शहरो से दो पहिया वाहन चोरी करना कुबूल किया है