
उज्जैन जिले के बड़नगर के पूर्व भाजपा विधायक और बड़नगर एसडीएम की आपस में जमकर कहासुनी हुई मामला यहां तक पहुंच गया है कि एक दूसरे पर तू तड़ाक वाली भाषा का उपयोग करना पड़ा पूरे मामले का एक वीडियो वायरल हुआ है
उज्जैन जिले की तहसील बडनगर का यह मामला है जहां के एसडीएम ने पूर्व विधायक को सार्वजनिक रूप से फटकार लगा दी पूर्व विधायक किसी काम को रुकवाने गए थे जहां यह विवाद हुआ आपसी कहासुनी मे विवाद इतना बढ गया की बड़नगर एसडीएम निधि सिंह को पूर्व विधायक पर इस तरह की भाषा का प्रयोग करना पड़ा…… तू कौन होता है ……तमीज से बात कर…….. दफा हो जा यहां से
यह घटना 4 दिन पहले की है जिसका वीडियो वायरल हुआ है घटनास्थल बगरेड ग्राम का बताया जा रहा है जहां एसडीएम खेत में रुक रहे पानी की निकासी का निवारण करने पहुंची थी तभी किसी ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबई को बुला लिया जहां पर दोनों के बीच बातचीत में नौकरी को लेकर पूर्व विधायक ने कोई टिप्पणी कर दी नाराज एसडीएम निधि सिंह ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए तमीज से बात करने और दफा होने की सलाह दे डाली
4 दिन पहले के इस आपसी विवाद का वीडियो अब वायरल हुआ लेकिन इस संबंध में अभी तक दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी
आज इस संबंध में बड़नगर के पूर्व विधायक शांतिलाल धबई के मोबाइल पर मामले के संबंध में जानकारी के लिए मोबाइल लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया इस संबंध में एसडीएम निधि सिंह ने भी चर्चा के लिए फोन लगाया था लेकिन उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा है
विवाद का वीडियो वायरल