
कनाडा के ओन्टारियो प्रांत में बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने रिचमंड हिल में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी। भारत ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है और साथ ही इस मामले की जांच की मांग की है। कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने यॉर्क रीजनल पुलिस के हवाले से बताया कि योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के विष्णु मंदिर में प्रतिमा को तोड़ा गया।
टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना पर कहा- हम रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को तोड़े जाने से परेशान हैं। इस घटना ने कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। हम इस मामले की जांच के लिए अधिकारियों के संपर्क में हैं।
खालिस्तान लिखकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया
यॉर्क पुलिस ने इस घटना को हेट क्राइम बताया है। पुलिस के प्रवक्ता एमी बौद्रेउ ने कहा- किसी उपद्रवी ने ‘बलात्कारी’ और ‘खालिस्तान’ जैसे शब्द लिखकर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया है। यॉर्क पुलिस किसी भी रूप में हेट क्राइम को बर्दाश्त नहीं करेगी। जो लोग नस्ल, राष्ट्रीयता, जातीय मूल, भाषा, रंग, धर्म, उम्र, लिंग के आधार पर दूसरों को परेशान करते हैं उन पर मुकदमा चलाया जाएगा।
पहले भी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया
5 महीने पहले भी ग्रेटर टोरंटो एरिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। तब 10 दिन में ही 6 मदिरों को निशाना बनाया गया था। उपद्रवी दान पेटियों से कैश चुराने के अलावा मूर्तियों पर सजाए गए आभूषण भी चुरा ले गए। आमतौर पर कनाडा में इस तरह की घटना नहीं होती हैं, लेकिन बीते कुछ वक्त में इनमें दोहराव दिखाई दे रहा है।